बढ़ते मलेरिया एवं डेंगू के मद्देनजर संसदीय सचिव एवं महापौर उतरे मैदान में…

0 मच्छररोधी दवा का छिड़काव

0 भरी बरसात में सुबह से चलाया अभियान

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बढ़ते मलेरिया एवं डेंगू के मरीजों को देखते हुए शहर के प्रवीर वार्ड ,कोहकापाल,विजय वार्ड , जवाहर नगर वार्ड में जागरूकता अभियान चलाया एवं मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया एवं मच्छरदानी का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में जागरूकता अभियान चला कर मौसमी बिमारियों सहित मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस मौसम में पानी को जमने ना दें क्योंकि जमे हुए पानी में मच्छर लार्वा देती है जिससे की यह बिमारी और फैलता है इसके अलावा पानी उबाल कर ही पिएं,बाहर का तला भुना हुआ भोजन ना करें एवं गरम भोजन का सेवन करें, मच्छरदानी लगाकर ही सोएं इन सब उपायों से इन बिमारियों पर काबू पाया जा सकता है।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा की मौसमी बीमारियों, मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम का पूरा अमला मैदान में है और सभी 48 पार्षद अपने अपने वार्ड में छिड़काव करवा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की इन बिमारियों पर काबू पाने के लिए निगम अधिकारियों के दिए निर्देश का पालन करें।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू,लोक निर्माण विभाग के सभापति यशवर्धन राव, निगम आयुक्त दिनेश नाग, कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता ,स्वच्छता विभाग प्रभारी हेमंत श्रीवास समेत नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *