0 प्री-पैक्ड, प्री- लेबल खाद्यान्न पर लगे जीएसटी को वापिस लेने की माँग
0 छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का व्यापार सम्मेलन इस कर से देश की 85 प्रतिशत जनता पर कर का बोझ पड़ेगा
0 7 जुलाई को कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव के रायपुर आगमन हेतु
रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मंगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि दिनांक 7 जुलाई 2022 को प्री-पैक्ड, प्री- लेबल खाद्यान्न पर लगे जीएसटी को वापिस लेने की माँग छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का व्यापार सम्मेलन आयोजित की गई है। जिसमें मिटिंग को कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल जी संबोधित करेंगे।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि 7 जुलाई 2022 को प्री-पैक्ड, प्री- लेबल खाद्यान्न पर लगे जीएसटी को वापिस लेने की माँग छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का व्यापार सम्मेलन कैट सी.जी. चैप्टर एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान में एक मिटिंग का अयोजन किया गया है। उक्त मिटिंग में कैट एवं चैम्बर प्रदेश के समस्त ईकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। उन्होनें आगे कहा कि जीएसटी कांऊसिल की 47वीं बैठक में डिब्बा बंद या लेबल युक्त दही, पनीर एवं अन्य खाद्यान्न पदार्थो पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। इन वस्तुओं पर जीएसटी लगने से रोजमर्रा इस्तेमाल वाली जरूरी वस्तुओ के दाम बढ़ जायेगें। जीएसटी परिषद के इस फैसले से अनुपालन का बोझ बढे़गा। जिससे खाद्यान्न पदार्थ के कारोबारियों को नुकसान होगा।
मिटिंग में कैट के पदाधिकारी मुख्यरूप उपस्थित रहे :- जितेंद्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्दर सिंह, भरज जैन, , प्रीतपाल सिंह बग्गा, अवनीत सिंह, एवं भगवान दास अग्रवाल आदि ।