रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 1 जुलाई 2022 को दिल्ली के विज्ञान भवन मे केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जीएसटी के 5 साल पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि के रूप मे चेम्बर के प्रदेश मंत्री श्री नीलेश मुंधड़ा एवं प्रदेश युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल उपस्थित होकर जीएसटी के सरलीकरण के सम्बन्ध में जीएसटी के अमूल्य सुझाव केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी एवं वित्त राज्य मंत्री पंकज चैधरी जी के समक्ष प्रस्तुत किए।