0 दोषियों को दी जाय फांसी- कुकरेजा
रायपुर। शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आतंकियों और कट्टरपंथियों के विरुद्ध पुतला दहन किया गया। शिवसेना के महानगर अध्यक्ष सुनील कुकरेजा ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है। हर किसी को अपना विचार रखने का अधिकार है। ऐसे में अगर कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के पक्ष में कुछ कहा तो कोई अपराध नही है और इस पर कट्टरपंथियों द्वारा योजनाबद्ध तरिके से उसकी हत्या करना कानून व्यवस्था को चुनौती देना है। इन कट्टरपंथियों का आतंकवाद से तार जुड़ा हुआ है। ऐसे लोगो के द्वारा ही आतंकवादी अपने गंदे इरादे को देश में फैलाते हैं और हमारे देशवासियों का खून बहाते हैं। इन पर और इनको संरक्षण देने वालों की जांच करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसे लोग जो देश को खोखला करना चाहते हैं, उनके इरादों को नेस्तनाबूद किया जा सके। पुतला दहन करने वालों में रेशम जांगडे, सुनील कुकरेजा, सूरज साहू,,एच एन सिंह पलिवार, कृष्णा यादव, विकास ठाकुर, लोकेश ठाकुर, संतोष मार्कण्डेय, बल्लू जांगडे, हिमांशु शर्मा, राहुल सोनवानी, विजय नाग,संजय सोनकर, साई प्रजापति, महावीर यादव, राजू ठाकुर, मुकेश सिन्हा, निखिल राठौर, गीतेश्वर द्विवेदी, कुप्पा स्वामी, जित्तू शर्मा, सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल थे।