पाराडोल। कोरिया जिले की पाराडोल चौपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- एक तरफ़ जनप्रतिनिधि एक तरफ़ अधिकारी बैठे हैं। जनप्रतिनिधि विधानसभा में योजना बनाते हैं तो अधिकारी उसको क्रियान्वित करते हैं। योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं… इसका पता लगाने साथ लेकर आया हूं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सरकार बनते ही तुरंत ऋणमाफी का फैसला लिया। पिछले साल ९८ लाख मीट्रिक टन धान ख़रीदा गया। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फीडबैक लिया।
श्याम ने बताया .. शादी हुई है गोधन योजना के कारण
श्याम जायसवाल मनेन्द्रगढ़ ने बताया 02 लाख 5 हजार किलो गोबर बेचा। छतीसगढ़ सरकार पर विश्वास कर लड़की वालों ने शादी कराई है। विश्वास है कि गोबर तो सरकार खरीदेगी ही।
नीलोफर नायक ने बताया कि डेरी का व्यवसाय करते हैं और गोबर बिक्री कर 6000 रुपये महीने कमाती हैं।