बस्तर विधायक ने बेलपुटी 2.पाथरियागुड़ा में भैरमगुड़ी का उद्धघाटन किया

जगदलपुर। बस्तर विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गिरोला आगमन के दौरान मैंने उनसे विनम्र निवेदन करते हुए मंदिरों के जीर्णोद्धार के विषय में अवगत कराया था। आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान पुजारी, गायता, पटेल, मोहरिया, बजन्या, सदस्यों को राशि दिलाने की घोषणा की। आज छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जो सभी वर्गों को लेकर चल रहा है एवं उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रहे हैं।

बस्तर विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार बहुत सी योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचा रही है। कृषि के क्षेत्र में प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2500 से 2600 किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामीआत्मानंद स्कूल के माध्यम से प्रत्येक वर्गों के बच्चों को उंच स्तर की शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस के दौरान लोगों तक पहुंच कर उनको राशन उपलब्ध कराना एवं अन्य सामग्री पहुंचाने का काम किया।

इस अवसर पर जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,ब् लॉक अध्यक्ष उत्तम नाइक, महामंत्री अर्जुन पांडे, सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, सरपंच मालती भारती, मनीराम हर्षनाथ जोशी, दया राम, मनबोध, फरशु राम, घनश्याम, अर्जुन निषाद राजमन भारती, अस्तु राम, कपीलाश, दया राम, रुपधर, सोनसाय, महादेव, मुन्नी निषाद, दलचंद्र, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *