दिल्ली में बस्तर की बहार, जिया बेकरार, लड़ेंगे जंग आर-पार…

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समर्थन में वैसे तो देश भर के कांग्रेस सांसदों, विधायकों और नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा लगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मंत्री, विधायक, सत्ता से जुड़े पदाधिकारी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में संगठन के तमाम नेता दिल्ली में डटे हुए हैं और अपने राष्ट्रीय नेता के समर्थन में सत्याग्रह कर रहे हैं। इस सत्याग्रह में खास बात यह है कि बस्तर की पूरी कांग्रेस बिरादरी दिल्ली मोर्चे पर तैनात है। बस्तर सांसद दीपक बैज यूं भी संसद से लेकर सड़क तक दिल्ली में अपने आक्रामक तेवर दिखाते रहते हैं, वे इस मौके पर पहले दिन से ही अपने राष्ट्रीय नेता के समर्थन में अपने नेता भूपेश बघेल के साथ सक्रिय हैं। बस्तर के बारह विधायक दिल्ली में बस्तर का जोश दिखा रहे हैं। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी बस्तर के ही हैं। दिल्ली पहुँचे बस्तर के नेताओं ने कल बसन्त कुंज में गिरफ्तारी थी।आज एआईसीसी जाने के लिए योजना बनी।बस्तर संभाग के सभी विधायक व संगठन के नेता भी मौजूद हैं और अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के पक्ष में लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं।जब तक मामला खत्म नही किया जाता, तब तक दिल्ली में डेरा डालकर बस्तर के कांग्रेसी नेता आर पार की जंग लड़ेंगे। इधर बस्तर में सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है कि जिन्हें बुलाया गया है वे तो दिल्ली में दिल से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अपने अपने नेताओं के साथ उनके समर्थक नेता और कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। कई सैरसपाटा कर रहे हैं तो कई चेहरा दिखाने, फोटो खिंचवाने की होड़ में शामिल हैं। यह तो पता नहीं चल रहा कि जो लोग दिल्ली में धूम मचा रहे हैं, उनमें से कितनों को बुलावा भेजा गया था? लेकिन कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि बड़े नेताओं के समर्थन में छोटे छोटे नेता और इन नेताओं के कार्यकर्ता भी दिल्ली के सियासी मौसम का मजा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *