प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए…

0 कांग्रेस ने 307 ब्लॉकों में मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया

रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोदी भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही के विरोध में एवं एआईसीसी मुख्यालय में घुसकर की गई बल प्रयोग, क्रूरता, बेरहमी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के 307 ब्लॉक संगठनों में धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव ब्लॉक कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतातायी एवं लोकतंत्र विरोधी हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एव ंसांसद राहुल गांधी मोदी सरकार के मनमानी, जनविरोधी, किसान विरोधी नीतियों, देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ मुकर होकर जनता की लड़ाई लड़ रहे है इससे घबराकर मोदी भाजपा की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने कुचलने सरकारी संस्था का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष को डराने, धमकाने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार के तानाशाही रवैया से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। मोदी सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला रायपुर उत्तर ब्लॉक के धरना प्रदर्शन में शामिल हुये। प्रदेश के रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई शहर, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया सहित कांग्रेस के 307 ब्लाकों में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *