फार्मासिस्ट पेशे की दशा व दिशा सुधारने प्रयास- पटेल

रायपुर। 17 जून 2022 को फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. मोंटू एम. पटेल एवं अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष जेएस शिंदे का छत्तीसगढ़ फार्मेसी कॉलेज एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान किया जाएगा। यह समारोह प्रातः 10बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित है। तौर अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के पश्चात् डॉ. मोंटू एम. पटेल का यह प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास है। डॉ. पटेल एवं जेएस शिंदे के अलावा फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया तथा अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी संघ द्वय द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में डॉ. दीपेंद्र सिंह , चेयरमैन इ आर सी फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, संदीप बजाज चेयरमैन पी पी एंड पी आर सी फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया राजीव सिंघल जनरल सेक्रेटरी ए आई ओ सी डी, संदीप नांगीया आर्गनइजिंग सेक्रेटरी ए आई ओ सी डी, सुशील दत्त सूडान सदस्य फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया वैजनाथ जागुस्ते जॉइंट सेक्रेटरी वेस्टर्न जोन ए आई ओ सी डी तथा अरविन्द गुप्ता वाइस प्रेजिडेंट सेंट्रल जोन ए आई ओ सी डी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य की सभी फार्मेसी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा उन महाविद्यालयों के प्राचार्य गण एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहेंगे तथा उपस्थित गणमान्य अतिथियों के सम्बोधन से लाभान्वित होंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ फार्मेसी कॉलेज एसोसिएशन के तोषण चंद्राकर , हरजीत सिंह हुरा तथा छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव अविनाश अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट पेशे की दशा व दिशा सुधारने प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *