जांजगीर चाम्पा। बोरबेल में फंसा बालक राहुल बचाव कार्य में मदद कर रहा है। गुजरात वाली रोबोट टीम भी स्थल पर पहुंची, बचाव कार्य में कर रही मदद। रोबोट को भीतर भेजा जा रहा है। रोबोट को लैपटॉप से कंट्रोल कर नीचे कमांड दिया जा रहा है। इस काम को रेस्क्यू रोबोट बनाने वाले गुजरात के महेश अहीर द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर बोरवेल में बी अनिल एनडीआरएफ के सदस्य द्वारा राहुल तक रस्सी और खाने की सामग्रियां पहुचाई जा रहा है।बोरवेल में से पानी के स्तर को कम करने का भी प्रयास किया जा रहा है। राहुल द्वारा बर्तन से पानी निकालने में पूरा सहयोग किया जा रहा है। डिब्बे बर्तन से पानी भी निकाला जा रहा है