रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने हरियाणा में राज्यसभा चुनाव जीतने का भरोसा व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस को जीत के लिए 31 विधायकों की जरूरत है लेकिन कांग्रेस 34 के आंकड़े के पार जा सकती है। मंत्री चौबे से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित राजीव शुक्ला भी हरियाणा में राज्यसभा चुनाव जीतने का भरोसा व्यक्त कर चुके हैं। कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा के कांग्रेस विधायकों की बैठक में बतौर आब्जर्वर शामिल होने के बाद भरोसा व्यक्त किया था कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन चुनाव जीत जायेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस नेतृत्व ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को आब्जर्वर नियुक्त किया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को राजस्थान का आब्जर्वर बनाया गया है।
विदित है कि हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं जिनमें से 30 विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मैं एक रिसॉर्ट में प्रवास कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री श्री बघेल और अन्य मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरियाणा के विधायकों के साथ निरंतर संपर्क में हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा उनके सहयोगी इन विधायकों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं। इसके साथ ही विधायकों की बैठक में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए। कांग्रेस को हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट पर जीत हासिल करने के लिए 31 विधायकों की जरूरत है और कांग्रेस के विधायकों की संख्या इतनी है। राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा के कांग्रेस ऑब्जर्वर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा था कि भाजपा अभी भी कोशिश कर रही है। अब भूपेश बघेल सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे ने जीत का दावा करते हुए कांग्रेस विधायकों की कुल संख्या से आगे निकल जाने की उम्मीद जाहिर की है तो यह बड़ा बयान माना जा रहा है।