0 कैट सी.जी. चैप्टर ने व्यापारियों से पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा की
रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी की अध्यक्षयता में मिटिंग सम्पन्न हुई। मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर ने व्यापारियों को एसएमई सर्वे फार्म भरने की जानकारी दी एवं पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की ।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट देश के व्यापारियों के लिए समर्थन नीतियां बनाने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रही हैं। कैट को सरकार को कुछ डेटा जमा करना है और ऐसे में सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हैं कि कृपया https://cait.in/sme-survey-form/ लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरकर जमा करे। उन्होनें व्यापारियों से इस फॉर्म को अपने विभिन्न समूहों और अन्य लोगों में भेजें और उनसे फॉर्म भरने का अनुरोध करें। यह सबसे महत्वपूर्ण है। फॉर्म भरने में आपके 5 मिनट लगेंगे लेकिन कृपया अपने हित और व्यापारिक समुदाय के बड़े हित में ऐसा ही करें। साथ ही उन्होनें सभी व्यापारियो से एमएसएमई मे उद्यम आधार पंजीयन करवाने की अपील की।
कैट सी.जी. चैप्टर के पर्यावरण संयोजक श्री मोहन वर्ल्यानी ने बताया की हमें प्रृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए । हमे अपने व्यापार के साथ -साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए समय निकालकर अपने आने वाले भावी पीढ़ी के लिए शुद्व जल एवं आक्सीजन का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए। वर्षा के लिए हमे बहुत अधिक पौधे रोपित किया जाना चाहिए एवं ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों को रोपित किया जाना चाहिए जैसे ’पीपल, बरगद, नीम, अशोक, जामुन, तुलसी, बांस ’ आदि को लगाने पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
मिटिंग में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, विजय शर्मा, सुनील धुप्पड़, सूरज उपाध्याय, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, जयराम कुकरेजा, राजेश माखीजा, विजय जैन, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, मनोज अग्रवाल, इन्दर लाल धीरानी, टी. श्रीनिवास रेडडी, राजेश माखीजा, मोहन लाल जैन, विशाल जैन, श्याम माहेश्वरी, महेन्द्र बागडोरिया, अमर झामवानी एवं अतुल अग्रवाल, आदि।