प्रण करो मंजिलों के कांटे हटाएंगे, पर्यावरण में नये फूल उगाएंगे – रेखचंद

0 संसदीय सचिव जैन ने झीरम मेमोरियल में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जगदलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर झीरम मेमोरियल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रर्यावरण संरक्षण के प्रति बेहद संवेदनशील हैं तथा पर्यावरण के संरक्षण के प्रति छत्तीसगढ़ में लगातार कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार में प्रर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए बंजर जमीन पर पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है।आज जिस तरह से पूरे विश्व में पर्यावरण परिवर्तन के कारण पृथ्वी गर्म हो रही है, इसके दुष्प्रभाव दिख रहे हैं। इससे बचने के लिए हमें अभी से तेजी से पौधे लगाने होंगे। ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण परिवर्तन के दुष्परिणामों से बचाया जा सके।

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जगदलपुर शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है और इस हेतु लगातार पौधारोपण किया जा रहा है।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू, पार्षद राजेश राय, सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, दशरथ कश्यप, किशोर पारख, संपत झा,राम नरेश पाण्डे, विधु शेखर झा, अजय पाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, एसडीएम दिनेश नाग, नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, ब्लाक शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, बीआरसी गरुड़ मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *