पलारी। आज 20 मई को श्री दूधाधारी मठ भवन ग्राम वटगन में छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक उप सभा आयोजित की गई। समाज प्रमुखों द्वारा श्री राम जी का माल्यार्पण कर सभा की शुरुआत की गई। इस दौरान समाज से भटके हुए स्वजातीय जनों को समाज की मूल धारा में चलने और सामाजिक गतिविधियों में चलने प्रेरित किया गया। वहीं सामाजिक प्रतिभा सम्मान के माध्यम से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उन्हें देश व समाज के लिए कुछ बेहतर करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के बतौर अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री डॉ महंत रामसुंदर दास मौजूद रहे। उन्होंने समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। साथ ही कहा कि समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज प्रदेश के अग्रणी समाज में से एक है। कार्यक्रम का प्रमुख नेतृत्व व संचालन इकाई के अध्यक्ष खोरबहरा चंद्राकर ने किया।