जबलपुर। गोरखपुर के ईसाई मोहल्ला में 24 अप्रैल की रात हुई गैंगवार में गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक सोनू गौड़ की मेडिकल अस्पताल में मृत्यु हो गई। आज उसके परिजनों सहित इलाके के लोगों ने गोरखपुर थाने के सामने लाश रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की।पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोगों का आरोप है कि सोनू व उसके साथियों पर हमला करने वाले कई दिनों से सोनू पर अपनी गैंग में शामिल होने का दबाव बना रहे थे। इसके कारण अक्सर विवाद होते थे, जिसकी जानकारी लोगों ने थाने में भी दी थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि 24 अप्रैल की रात मोहल्ले में घुसकर बलवा, तोड़फोड़ करते हुए कई युवकों से मारपीट की गई थी। चाकू लगने के कारण सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बलवा, मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए ऋ षभ ठाकुर, अनमोल कोरी, गगन कुरील व नवीन समद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अब सोनू की मौत होने पर पुलिस ने धाराएं बढ़ा दी हैं।