रायपुर। इंडियन नेशनल कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक चिंतन शिवर आयोजित कर रही है जिसमें छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है, जिसमें सीएम भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल होंगे।
चिंतन शिविर में कांग्रेस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर मंथन करेगी। चिंतन शिविर 3 दिनों तक चलेगा जिसमें 6 सत्रों में सियासी पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेसी मंथन करेंगे। नव संकल्प चिंतन शिविर में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, ए.आई.सी.सी के पदाधिकारियों के अलावा, संसद सदस्य, प्रदेश प्रभारी, महासचिव और प्रदेश अध्यक्षों सहित पूरे देश से पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद रहेंगे।