जबलपुर। रेल रुकने के पहले ही प्लेटफार्म पर उतरने की कोशिश में एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। रीवा से शटल में सवार होकर नातिन की शादी में शामिल होने के लिए देवरी रेलवे स्टेशन पर उतरते वक्त महिला अपना संतुलन खो बैठी और प्लेटफार्म तथा रेलवे लाइन के बीच में आ गई जिससे पूरी ट्रेन वृद्धा के ऊपर से गुजर गई। जब परिजनों को इस घटना की खबर लगी तो शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बताया जा रहा है कि आज ही बारात आने वाली है। घटना की जानकारी मिलने पर स्टेशन पहुंचे परिजनों ने वृद्धा के शव को दो टुकड़ों में देखा। घटना की जानकारी देवरी स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिला के झंडा टोला सुरवारी थाना क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय श्रीमती काशीबाई पटेल नातिन की शादी में शामिल होने के लिए रीवा से शटल ट्रेन में सवार होकर बीती रात जब देवरी स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थीं, तभी संतुलन खो बैठी और ट्रेन के नीचे आ गई। वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई।