रायपुर। प्रदेश के लोक निर्माण व् गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। अपने संदेश में गृहमंत्री साहू ने कहा कि अक्षय तृतीया को सुख एवं समृद्धि बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है। हमारी संस्कृति में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्ध एवं अपार सफलता ले कर आये, यही ईश्वर से कामना है।
गृहमंत्री ने एक अन्य संदेश में कहा है कि शस्त्र और शास्त्र में पारंगत प्रभु परशुराम जी का समाज में सत्य एवं न्याय की स्थापना करने में अतुलनीय योगदान रहा। सत्य और न्याय के मार्ग में आने वाली बाधाओं से आजीवन लड़ने वाले वाले प्रभु परशुराम के जीवन से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि कठिनाइयां कितनी भी हों, हमें सत्य और न्याय के पथ से कभी विचलित नहीं होना चाहिए।