नगरीय प्रशासन मंत्री की अनुशंसा पर 29 लाख रूपए के निर्माण कार्य स्वीकृत…

रायपुर। नगरीय प्रशासन, विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के अंतर्गत 29 लाख 50 हजार से अधिक राशि के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं इनमे स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष, स्वास्थ्य केन्द्र भवन आहता निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा पर स्वीकृत कार्यो में ग्राम पंचायत संकरी (कोरासी) में शासकीय हाई स्कूल में आहता निर्माण हेतु सात लाख रूपये, ग्राम पंचायत देवरतिल्दा के शासकीय हाई स्कूल में आहता निर्माण हेतु सात लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुरूद (कुटेल) के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु पांच लाख रूपये, तथा ग्राम पंचायत चिखली में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु दस लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृत किये गये हैं। निर्माण कार्यो की स्वीकृत मिलने पर जनपद अध्यक्ष  श्री खिलेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा राय, श्री केशरी मोहन साहू, जनपद उपाध्यक्ष हेमलता डूमेन्द्र साहू जनपद सदस्य, श्री धोनी डहरिया जनपद सदस्य, श्री संजय चेलक, श्रीमती प्रीति चंद्रशेखर साहू, श्री जयकांत वर्मा सरपंच चिखली, श्री परसराम साहू सरपंच कुरूद, श्री नारायण साहू सरपंच संकरी, श्री ईश्वर साहू सरपंच देवरतिल्दा ने हर्ष व्यक्त किया तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *