रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत भाटापारा क्षेत्र से आए पंचायत पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को भाटापारा क्षेत्र में चल रहे विकासकार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। पंचायत पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का अभिनन्दन करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत भाटापारा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा वर्मा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीमती वर्मा को जनपद पंचायत भाटापारा की अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई और नवीन दायित्व के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन तथा श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर, अमर मण्डावी, डॉ दिलहरन देवांगन, अनिल दिवाकर, खिलावन प्रसाद चतुर्वेदी, श्रीमती इतवारी जांगड़े, श्रवण लहरे, रमेश्वर वर्मा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।