– अर्जुन झा
जगदलपुर। वास्तविक विकास के लिए तरसते बस्तर का इंतजार खत्म हुआ। वह घड़ी आ गई है जब बस्तर में विकास का उजियारा फैलता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में सांसद दीपक बैज बस्तर के कायाकल्प में लगातार जुटे हुए हैं। पहले बस्तर में काम केवल सुनाई देता था। अब सांसद के लगातार प्रयासों से बस्तर में काम दिखने लगा है।
सांसद दीपक बैज के प्रयासों से बस्तर की बंद रेल सेवाओं की बहाली के साथ ही रायपुर जगदलपुर फोरलेन को मंजूरी पिछले दिनों ही मिल गई थी। अन्य सड़क योजनाओं के विकास और विस्तार पर भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में सांसद दीपक बैज को सकारात्मक जवाब मिला था।जिसका परिणाम है कि आज राजधानी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाथों जिन सड़क विकास के कार्यों का श्रीगणेश हुआ, उनमें मुख्य रूप से बस्तर के सपने जुड़े हुए हैं। सांसद बैज की कोशिशों से केशलूर रेलवे क्रासिंग में ओवरब्रिज व बारसूर से गीदम सड़क मरम्मत की स्वीकृति मिली है। जगदलपुर से कोंटा नेशनल हाईवे 30 के केशलूर रेलवे क्रासिंग में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों व आम नागरिकों को जाम से बढ़ती गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था।अब सांसद श्री बैज के लगातार व अथक प्रयासों से वहां ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही बारसूर से दंतेवाड़ा सड़क मरम्मत की भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बस्तर सांसद दीपक बैज बस्तर की सड़कों तथा अन्य मुद्दों को लेकर लगातार सड़क से संसद तक सक्रियता के साथ मुखर होकर जनहित में संघर्ष कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि इन दो ओवरब्रिज व सड़क मरम्मत की मंजूरी मिल चुकी है। आने वाले समय में और भी सड़कों की काया पलट होगी। सांसद दीपक बैज ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। विदित है कि इन विकास कार्यों का रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिलान्यास के साथ ही बस्तर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है क्योंकि सड़क मार्ग का विकास और विस्तार क्षेत्रीय विकास में सबसे बड़ा सहायक होता है। सांसद दीपक बैज सड़क, रेल और वायुसेवा के विस्तार के जरिये बस्तर का सुनहरा भविष्य गढ़ने गंभीरता से विनम्र प्रयास कर रहे हैं जिसका सुफल है कि बस्तर विकास के दीपक के उजाले से दमकने लगा है।