रायपुर। ब्लू बर्ड्स ऑन द स्काई फाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति ने रायपुर ज़िले के बोरियाखुर्द क्षेत्र में मां खल्लारी मंदिर और राहों पर शरबत एवं प्रसाद वितरण किया गया ब्लू बर्ड्स ऑन द स्काई फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी सिंह ने बताया कि ब्लू बर्ड्स ऑन द स्काई फाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के तत्वाधान में गर्मी को देखते हुए मंदिरों श्रद्धालुओं और राहगीरों के लिए शरबत एवं प्रसाद वितरण किया गया।
ब्लू बर्ड्स ऑन द स्काई फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं राजश्री सद्भावना समिति की सदस्य शिवानी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की मां खल्लारी मंदिर बोरियाखुर्द जोकि 15 साल पूर्व पूर्वजों के द्वारा स्थापित किया गया है मंदिर में पिछले 15 साल से मेले का आयोजन किया जा रहा है यह मेला नवरात्रि के बाद हनुमान जयंती के दिन लगाया जाता है मंदिर में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहाँ आकर माता के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद लेते हैं ब्लू बर्ड्स ऑन द स्काई फाउंडेशन ने महिलाओं के कार्यो के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस नेक ओर पूण्य कार्य मे ब्लू बर्ड्स का फाउंडेशन हमेशा अग्रसर रहते है।
फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने ने यह संकल्प भी लिया की वे अपने घर के आसपास के एक वृक्ष को गर्मियों में पानी देगी और उन्हें हरा भरा रखेगी। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी सिंह ,राखी नायक ,हिमानी जैन ,पायल तंबोली , ,निर्मल ठाकुर ,सिद्धार्थ सिंह, पूजा रमानी ,एवं अन्य फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। ब्लू बर्ड्स ऑन द स्काई फाउंडेशन से जुड़ने के लिए कृपया इस नंबर पर संपर्क करें एवं सदस्य बनने के लिए इस लिंक को ज्वाइन करें। https://member.bluebirdsfoundation.org/