सूरजपुर। एक दिवसीय सूरजपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम तिलसीवा के पास बनाए गए 384.45 लाख लागत से नवनिर्मित जिला ग्रन्थालय का लोकार्पण किया। जिला ग्रन्थालय जिसका नाम तक्षशिला मेधा परिसर रखा गया का लोकार्पण किया। उन्होंने लाइब्रेरी में स्वामी आत्मानन्द जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, ज़िला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, फिजिक्स, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल, साइंस, जियोग्राफी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, धार्मिक पुस्तकें जो कि विभिन्न कैटेगरी में रखे गए हैं। मख्यमंत्री ने पुस्तकों के कैटलॉग को देखा और पुस्तकों की जानकारी ली। बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अलग-अलग रीडिंग कक्ष बनाया गया है। जिला लाइब्रेरी में सभी केटेगरी के बुक्स, बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था रखी गई है। दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए कैरम, लूडो अन्य प्रकार की खेल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, यहा पर मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के साथ कैरम बोर्ड खेल कर सबका उत्साह बढ़ाया। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गर्ल्स एवं बॉयस के लिए अलग-अलग रूम उपलब्ध कराई गई है। जिला लाइब्रेरी में मोटिवेशनल कक्ष, वर्चुअल ऑनलाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वर्चुअल ऑनलाइन क्लास के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दूरस्थ क्षेत्र के बिहारपुर और प्रेमनगर के बच्चों से बात की तथा उन्होंने बच्चों को लाइब्रेरी का अधिक से अधिक उपयोग कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने तुंहर योजना तुंहर दुआर, ज़िला सूरजपुर की डायरेक्टरी एवं कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन भी किया।