0 पीएससी, व्यापम के बाद मुख्यमंत्री का युवाओं को बड़ी राहत
0 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता में युवा और छात्र
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बस्तर और सरगुजा में बनाये गये कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में शुल्क नहीं लिये जाने की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में प्रस्तुत किये गये बजट में राज्य के युवाओं से राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं और व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं में फीस नहीं लेने का बजटीय प्रावधान किया था। अब इसका विस्तार करते हुये उन्होंने राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में भी शुल्क नहीं लेने की घोषणा करके प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं की जरूरत को संवेदनशीलता से समझते है। इसीलिये जब छात्रों ने उनके समक्ष दलील रखा कि ‘‘जैसी पढ़ाई वैसी परीक्षा’’ उन्होंने तत्काल राज्य के विश्वविद्यालयों में आनलाईन परीक्षा का आदेश दे दिया।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिये योजना बना कर उसका जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। कांग्रेस सरकार के रोजगारोन्मुखी और युवाओं के भविष्य को प्राथमिकता देने का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बन गया है। देश की बेरोजगारी दर 7.6 प्रतिशत है वहीं छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर मात्र 0.6 प्रतिशत ही है। जिस प्रदेश में युवा 15 साल तक उपेक्षित था उसके लिये सरकारी नौकरी के द्वार बंद कर दिये गये थे राज्य की बेरोजगारी दर 21.5 प्रतिशत थी। सरकारी नौकरी में भर्तियां आऊट सोर्सिंग के माध्यम से होती थी, पीएससी की 15 साल में 15 परीक्षा भी नहीं होती थी। व्यापम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था, उसी प्रदेश में पिछले तीन साल में परीक्षाओं, भर्तियों और योजनाओं में युवाओं को केंद्र बिन्दु बना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं के सपनों को नई उड़ान दिया है।