मुंगेली । विकासखंड लोरमी के सेवा सहकारी समिति सुरेठा में वर्ष 2021-22 में धान खरीदी के दौरान धान खरीदी कार्य व पंजीयन कार्य में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने विगत दिनों विकासखंड लोरमी के सेवा सहकारी समिति सुरेठा में वर्ष 2021-22 में धान खरीदी के दौरान धान खरीदी कार्य व पंजीयन कार्य में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि धान खरीदी में अनिमियतता बरतने पर खरीदी केंद्र प्रभारी, ऑपरेटर, बारदाना प्रभारी तथा हल्का पटवारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिसमें धान खरीदी केंद्र प्रभारी राजेश कश्यप, ऑपरेटर जितेन्द्र कश्यप, बारदाना प्रभारी मन्नू कश्यप तथा हल्का पटवारी राजकुमार पाटले का नाम शामिल है। इसी प्रकार शासकीय भूमि तथा मंदिर की भूमि के खसरे को अपने पंजीयन में संलग्न करा कर धान विक्रय करने वाले कृषकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिसमें हेमलाल पिता बांधा तहसील लालपुर, टेकराम पिता रामसनेही निवासी देवरहट, रामसेवक चंद्राकर पिता अमरीका चंद्राकर निवासी बांधा, मालिकराम पिता कार्तिक निवासी कुधुरताल, श्रीमति देवकीबाई अमृत चंद्राकर निवासी बांधा, सुरेश पिता संतराम निवासी बोईरपारा, कलेश राम पिता चमरू निवासी गैंजी का नाम शामिल है।