साधुराम दुल्हानी/ दंतेवाड़ा। मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ में इस बार नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही हैं। पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते मंदिर के कपाट नवरात्रि के दौरान बंद रहे, लेकिन इस बार करोना कंट्रोल में है। लिहाजा माता के दरबार को भक्तों के लिए दोबारा खोल दिया गया है। नवरात्रि को लेकर मंदिर कमेटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दूरदराज से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। रास्ते में कई जगह पर पंडाल और मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की गई है। इस बार मां दंतेश्वरी के दरबार में 5100 दीपक प्रज्वलित किए गए हैं। मां दंतेश्वरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस बार मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं लिहाजा श्रद्धालुओं को मां दंतेश्वरी के दर्शन आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे, इसके लिए मंदिर कमेटी ने एक वीआईपी गेट भी बनाया है जिसमें 1000 रुपये देकर चार व्यक्ति एक साथ माता के दर्शन कर सकते हैं। जिन भक्तों को जल्दी माता के दर्शन लाभ लेने हैं उनके लिए यह व्यवस्था ठीक है।