आईपीएल सट्टेबाजी पर गिरी पुलिस की गाज…

रायपुर। राजधानी पुलिस ने आज आईपीएल सट्टेबाजी पर शिकंजा कसते हुए कई सटोरियों को दबोच लिया। रायपुर के विभिन्न स्थानों से दर्जन भर से ज्यादा बड़े खाईवाल गिरफ्तार किये गए हैं। इनके पास से नकदी और बड़ी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर ज्वाइंट मैच में सट्टा खिलाते हुए एक दर्जन से अधिक बड़े सटोरियों को गिरफ्त में लिया गया है। पुलिस ने भरोसेमंद मुखबिर से मिली सूचना पर विभिन्न इलाकों में दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही से राजधानी के बड़े खाईवालों में हड़कंप मच गया।

मुखबिर से मिली पुख्ता खबर पर एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट, थाना तेलीबांधा तथा आजाद चौक थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्काई गार्डन स्थित एक मकान तथा आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित एक मकान में लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। जिसमें सभी सटोरी पकड़े गए। इनमें गिरधर खटवानी एवं राहुल खण्डेलवाल आईपीएल सट्टा के बड़े खाईवाल है। पुलिस ने सटोरियों से 69 नग मोबाइल फोन, 07 नग लैपटॉप, 05 नग एल ई डी टीव्ही, 04 नग की-बोर्ड, 01 नग प्रिंटर, 02 नग केलक्यूलेटर, 02 नग लाइन लेने वाली मशीन, नकदी 47,100 रुपये के साथ ही करोड़ों रुपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब बरामद किया है।

पुलिस कार्यवाही में गिरधर खटवानी, हीरा आडवानी, पारस मानिकपुरी, मोहित शिवहरे, ताराचंद नागदेव, आशीष शिवहरे, भारत तोलवानी, राहुल खण्डेलवाल, आमिर अहमद, सुधांशु जुमडे उर्फ, मोहसिन बकाली पिता हनीफ बकाली, संजय भट्ट और अच्युत तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *