परीक्षा पे चर्चा 1 अप्रैल को, केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ने कार्यक्रम को देखने छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से की अपील 

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) के दौरान स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से चर्चा करेंगे। पांचवे संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11:00 बजे से टाउन हॉल में इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा इसमें भारत और विदेशों के छात्र ,शिक्षक ,अभिभावक ऑनलाइन मोड में भाग लेंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीएम मोदी ने कार्यक्रम में परीक्षा का उत्सव मनाने का आह्वान किया है।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताएंगे। परीक्षार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तनाव को कम करने और परीक्षा में सफल होने के तरीके जानेंगे और सलाह लें सकेंगे। परीक्षा पे चर्चा एक बहु प्रतिक्षित वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्व पर जोर दिया है। 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहले के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं । उन्होंने बताया कि देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपाल की मौजूदगी में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवनों में भी जाकर देखेंगे | उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि देश भर की राज्य सरकारें भी छात्रों , शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी। श्री प्रधान ने कहा कि पीपीसी को ना केवल पूरे भारत में बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया से समर्थन का भी आह्वान किया है।

इस संबंध में जिला समन्वयक एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर की प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने बताया कि वर्ष 2019 से लगातार परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जा रहा है और 2019 में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के छात्र मास्टर आयुष सिंघानिया परीक्षा पर चर्चा में प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए तथा कु श्रिया सिंह को परीक्षा पे चर्चा 2020 के मंच पर एंकरिंग करने का सौभाग्य मिला था। श्रीमती मिंज ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम विद्यालय में वर्चुअल मोड में सभी छात्रों एवं अभिभावकों को दिखाया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को देखने के लिए प्रदेश एवं जिले के सभी छात्रों , शिक्षकों एवं अभिभावकों से निवेदन किया कि वे सभी इस कार्यक्रम के सहभागी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *