मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 351 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

0 जनप्रतिनिधियों ने दिया वर वधू को आशीर्वाद

0 नवदम्पतियों को उपहार में मिला घरेलू सामग्री

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले  के मंदिर परिसर स्थित मेढका डोबरा स्थल में 351 नव युगलों ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, महिला बाल विकास अधिकारी श्री वरूण नागेश सहित पत्रकार, कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थ्ति थे।

विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने गोंडी भाषा में संबोधित करते हुए परिणय सूत्र में बंधे नव जोड़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने भी वर वधु को उनके जीवन के नए पढ़ाव में कदम रखने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की कन्याओं के लिए विशेष प्रयास है। लोग योजना का लाभ लेने जागरूक हो रहें है। ऐसी बहुत सी योजनाएं है जिनका लाभ ले। इसी तरह पूना माड़ाकाल का सपना साकार करने अग्रसर हो रहें हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने भी नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 348 जोड़े ने हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह किए जिनमें से 8 आत्मसमर्पित जोड़े भी शामिल है। तीन जोडे़ का विवाह इसाई रीति से कराया गया। इस अवसर पर वर-वधु को विभाग द्वारा सामग्री में बर्तन, गद्दा, काली मोती की माला चांदी की पेण्डल सहित, चांदी की बिछिया, चांदी के पायल, श्रृगार सामग्री का सेट, प्लास्टिक कुर्सी, टार्च, टेबल पंखा, हाथ घड़ी, चटाई, प्रेशर कुकर,(6 लीटर), स्टील ड्रम, स्टील परात, वैवाहिक साड़ी, धोती कुरता, साफा एवं गठजोड़, चुनरी जूता चप्पल, टीन की पेटी, चादर, तकिया, जैसी गृहस्थ की सामान दी गई। वधु को चांदी की मंगलसूत्र तथा बिछिया भी विशेष उपहार के रूप में भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *