नई दिल्ली। कांग्रेस नेता डॉ. चयनिका उनियाल ने रेलवे द्वारा बुजुर्गों को किराये में दी जाने जाने वाली 50 फीसदी की रियासत बंद करने का विरोध करते हुए कहा है कि रेलवे में सीनियर सिटीजन को मिलने वाली 50% तक छूट को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया। अभी तो पार्टी शुरू हुई है। डॉ. चयनिका उनियाल ने कहा कि आम जनता को महंगाई की आग में झोंककर चुनिंदा औद्योगिक घरानों की गुलामी कर रही मोदी सरकार ने अब बुजुर्गों की राहत बंद की है। बुजुर्गों को सबसे पहले वैक्सीन लगाकर वाहवाही बटोरने वाली मोदी सरकार का असल चरित्र उजागर हो गया है कि वह किसी भी वर्ग की जनता को राहत देने की पक्षधर नहीं है।
डॉ. चयनिका उनियाल ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है। जनता को कांग्रेस की सरकार द्वारा शुरू की गई तमाम रियायतें मोदी सरकार बंद करने के इरादे में है। बहुत संभव है कि यह सरकार नवजात शिशु का भी रेलवे में पूरा किराया लेना शुरू कर देगी। मोदी सरकार ने आठ वर्षों में जनता को किसी तरह की राहत नहीं दी है। बल्कि पहले से मिल रही राहत खत्म करने में ही रुचि दिखाई है और अब बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा।