नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ मिलेगी। यह कदम उनकी फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बाद उठाया गया है। विवेक अग्निहोत्री ने 1990 में कश्मीर घाटी से पंडितों के पलायन पर आधारित अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सार्वभौमिक अपील वाली फिल्म बताया था। द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन और पटकथा लेखन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने अहम भूमिका निभाई हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि मैं एक संवेदनशील फिल्म बनाना चाहता था, जिसका सार्वभौमिक महत्व हो। पूरी दुनिया के लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है। इस फिल्म में किरदारों द्वारा व्यक्त की गयीं संवेदनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं। मैं पूरी दुनिया को कश्मीर घाटी में जो हुआ, उसकी सच्चाई दिखाना चाहता था। उनका यह भी कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म भारत को अपनी कूटनीतिक पहुंच बढ़ाने में मदद कर सकती है।