अमेठी। जिले के जामो थाना क्षेत्र के रेवड़ापुर गांव में होली खेलने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए जिनमें तीन की गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जामो थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव के अनुसार रेवड़ापुर गांव में होली खेलने को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में गांव बाबूपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह और रेवड़ापुर निवासी शिवराम पासी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस संघर्ष में करीब छह लोग घायल हो गए हैं।
इस वारदात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।