रायपुर। सांसद सुनील सोनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी को रमन सरकार के समय अवैध वसूली के लिए बनायेगे रमन टोकन,की याद आ रही है उस दौरन ट्रक बस मालिको से इन्ही टोकनों के जरिये अवैध वसूली होती थी और काली कमाई सीधा नागपुर कार्यलय और भाजपा के दिल्ली मुख्यालय पहुँचता था।रमन सरकार की कमीशनखोरी और काली कमाई की हवस ने परिवहन विभाग को करोड़ो का चूना लगा था।सुनील सोनी को बयानबाजी करने से पहले थोड़ा पढ़ लिख लेना चाहिए जानकारी इकट्ठा कर लेना चाहिए। परिवहन विभाग उन वाहन स्वामियों से बकाया रोड टैक्स की वसूली कर रही है जो राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित त्रैमासिक टैक्स को कई सालों से पटा नहीं रहे हैं।जिससे राज्य सरकार के खजाने को क्षति पहुंच रही है।सुनील सोनी के झूठ बोलने अफवाह फैलाने के आदतों के चलते रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जरूर भाजपा की सरकार दोबारा बन गईं है लेकिन यह स्पष्ट है यूपी चुनाव में जो छत्तीसगढ़ के मॉडल की गूंज गूँजी है अब योगी सरकार को भी छत्तीसगढ़ मॉडल को उत्तर प्रदेश में कॉपी करना पड़ेगा छत्तीसगढ़ के मॉडल के तर्ज पर किसानों को धान की कीमत 2500 रु क्विंटल देना पड़ेगा,आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली और पशुधन के संरक्षण, युवाओं के नौकरी रोजगार स्वरोजगार के लिए काम करना पड़ेगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 3 साल के कार्यकाल में विधानसभा के तीन उपचुनाव 10 नगर निगम के चुनाव एवं नगर पालिका नगर पंचायत के चुनाव हुए हैं त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव हुए जिसमें जनता ने कांग्रेस के पंजा निशान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कामों पर मुहर लगाई है खैरागढ़ के उपचुनाव में भी कांग्रेस का विजय रथ आगे बढ़ेगी।खैरागढ़ चुनाव के बाद 2023 के आमचुनाव में भी कांग्रेस का विजय पताका लहरायेगा और भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।