0 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में श्रमिकों को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र,
0 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनाया जा रहा- “आइकॉनिक वीक”
जांजगीर चाम्पा । महात्मा गांधी नरेगा के तहत काम करने वाली महिला श्रमिकों को अपने और अपने परिवार के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए खुद पहल करनी होगी। हमारे प्रदेश का मान तभी बढ़ेगा जब प्रत्येक महिला श्रमिक अपने लिए स्वरोजगार की राह बनाकर एक निश्चित आय अर्जित करने लगेंगी। इसके लिए जरूरी है कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत बनने वाली व्यक्तिगत परिसंपत्तियों का लाभ लेकर महिलाएं स्वालंबन की दिशा में आगे आएं।
उक्ताशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने अपने वर्चुअल उद्बोधन के दौरान व्यक्त किए। श्री सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में आज राज्य स्तर पर महिला श्रमिकों के सम्मान का वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव की उपस्थिति में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने जांजगीर चाम्पा जिले के पांच महिला श्रमिकों को सम्मान पत्र प्रदान किया। समारोह का आयोजन कलेक्टर कार्यालय जांजगीर स्थित एन आई सी के विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में किया गया।
इस वर्चुअल सम्मान समारोह में उपस्थित महिला श्रमिकों का आह्वान कर श्री सिंहदेव ने कहा कि आप सभी की उन्नति से ही समाज की उन्नति संभव है। उन्होंने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से मनरेगा की परिसंपत्ति बनने के बाद किए जा रहे स्वरोजगार की विस्तार से जानकारी लेकर सभी का उत्साहवर्धन भी किया।
राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आइकॉनिक वीक मनाया जा रहा है। महिलाओं के योगदान को समर्पित इस सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को निजी भूमि में परिसंपत्तियों से आजीविका के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बाद अपने परिवार के लिए बेहतर कार्य करने वाली पांच महिलाओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। एनआईसी कक्ष में संपन्न हुए आयोजन में उन्हें अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
5 महिला हितग्राहियों का किया गया सम्मान-
आयोजन में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें व्यक्तिमूलक कार्यों में श्रीमती शकुंतला बाई, भूमि सुधार कार्य, नवागांव बलौदा, श्रीमती चमरिन बाई निजी डबरी निर्माण, कटघरी, अकलतरा, श्रीमती सुखमति सिदार, पतेरापाली, भूमि सुधार कार्य, सक्ती श्रीमती दुरपति बाई कुर्रे, कुआं निर्माण, बंसुला, बम्हनीडीह, श्रीमती निर्मला बाई लहरे, निजी डबरी निर्माण, मेऊ पामगढ़ शामिल थीं ।