रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर ने अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्तियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री एजाज ढेबर जी, महापौर रायपुर नगर निगम, रायपुर (छ.ग.) एवं विशेष अतिथि श्री अमर पारवानी जी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्ड़स्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में आज कैट सी.जी. चैप्टर ने श्रीमती शुभा मिश्रा ‘‘कनक‘‘, श्रीमती रितु हेमनानी, सुश्री शेख रजिया, सुश्री इच्छा चौहान, श्रीमती अंजना पिथालिया एवं श्रीमती पदमा श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री एजाज ढेबर जी ने कहा हमे महिलाओं का सम्मान केवल अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही नही पूरे 365 दिन करना चाहिए । उन्होने आगे कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है। हमें हमेशा अपने घर परिवार एवं समाज की सभी महिलाओ का सम्मान करना चाहिए।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि हम तहे दिल से मानते हैं कि “जब एक महिला उठती है, तो दुनिया उठती है “ हम हर दिन उन शब्दों को अमल में लाते हैं, और आज हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए उनकी पुष्टि करते हैं। हम ऐसे वातावरण बनाना चाहते हैं जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सफल होने में मदद करें, लिंग आधारित हिंसा को रोकें और प्रतिक्रिया दें, महिलाओं के नेतृत्व और जीवन के सभी क्षेत्रों में सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करना।
श्री पारवानी एवं दोशी ने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी का दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है, सामाजिक सेवाएं और संसाधन सीमित हो गए हैं, और परिवारों को और भी अधिक दबाव का सामना करना पड़ रहा था। कोविड-19 के सामने, महिलाओं की क्षमता को देखना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। महिलाओं और लड़कियों की आर्थिक सफलता का एक लहर प्रभाव पड़ता है जो बेहतर पोषण और स्वास्थ्य, सुरक्षित पानी तक विस्तृत पहुंच और अधिक लचीलापन की ओर ले जाता है। सरकार द्वारा महिला उद्यमिता कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है ताकि प्रतिभागियों को महामारी में सफल होने में मदद मिल सके। कार्यक्रम के माध्यम से, इन महिलाओं ने मूल्यवान कौशल प्राप्त किया, कनेक्शन बनाए, वित्तपोषण के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया, अपने व्यवसायों का विस्तार किया, और अब महामारी के बावजूद संपन्न हो रही हैं।
श्री पारवानी एवं दोशी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक महिला, एक दिन, एक समुदाय या एक राष्ट्र से आगे जाता है। यह दुनिया भर में सभी महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों का उत्सव है। जैसा कि हम भविष्य को समर्पण, जोश और प्रतिबद्धता की नई भावना के साथ देखते हैं, हम महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने का प्रयास करना जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- श्री एजाज ढेबर,अमर पारवानी, नरेन्द्र कुमार दुग्गड, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, पवन वाधवा आदि।