रायपुर। विधानसभा में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि जनहितकारी विकास और आम जनता की समृद्धि का छत्तीसगढ़ मॉडल देश दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। विधानसभा में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक जीएसडीपी स्थिर भाव में विकास दर 11.54 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय विकास दर 9.2 प्रतिशत से अधिक है। प्रचलित भाव पर जीएसडीपी विकास दर 13.6 प्रतिशत होना अनुमानित है। अर्थव्यवस्था के प्रमुख सेक्टर कृषि क्षेत्र और उद्योग के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन केंद्र की तुलना में बेहतर है। छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की तुलना में 11.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो भूपेश सरकार में आमजन की समृद्धि का प्रमाण है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि पहले दिन से ही भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुपोषण और समृद्धि रही है। 5 लाख 81 हज़ार से अधिक किसानों के कृषि पंप को निःशुल्क बिजली, कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना से कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। वनोपजों की खरीदी, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग से सीधे संग्राहकों को जोड़ने से वनांचल में समृद्धि आयी है। नई उद्योग नीति से अर्थव्यवस्था में सुधार और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। सरकारी सेवा में लगातार भर्ती हो रही है। निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर बढ़े हैं। आम जनता की सहभागिता सरकारी योजनाओं में बढी है। रमन सरकार के दौरान बंद किए गए हजारे स्कूलों को पुनः शुरू किया गया है। 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा का लाभ आम जनता को मिलने लगा है। स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर विगत 3 वर्षों में लगभग 240 प्रतिशत बढ़ा है। सुराजी ग्राम योजना से महिला समूह को जोड़कर महिलाओं की समृद्धि की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास जारी है यही कारण है कि आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में समृद्धि की दिशा में बढ़ते छत्तीसगढ़ का अब तक का बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है।