रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं अपोलो क्लिनिक के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 8 मार्च 2022, मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे से ”लव यु जिंदगी” निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अपोलो क्लिनिक, ए टी प्लाजा के बाजू, शंकरनगर रायपुर में किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि डाॅ.मीरा बघेल जी (मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, रायपुर) एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. सुनील कालड़ा जी (डायरेक्टर कालड़ा बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी सेन्टर) उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूनम अग्रवाल, पूर्णिमा तिवारी, पदमा शर्मा, रीना रामटेके, शालिनी चितलांग्या, निधि अग्रवाल एवं नैना सिंह धाकड़ को उनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। डाॅ. मीरा बघेल जी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एवं डाॅ. सुनील कालड़ा जी, डायरेक्टर कालड़ा बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी सेन्टर रायपुर ने स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों एवं उनके समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने महिला चेम्बर एवं अपोलो क्लिनिक द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना की। कैम्प में फ्री कंसलटेंसी, गायनेकोलाॅजिस्ट- डाॅ सुधा अग्रवाल चैधरी, डाॅ. अंकित अग्रवाल, पीडियाट्रिक-डाॅ.के.सी पंत, आर्थोपेडिक-डाॅ. अमित अग्रवाल, न्यूरो सर्जन-डाॅ. सिद्धार्थ साहू, साइकोलाॅजिस्ट-डाॅ. सुरभि दुबे, डाॅ. इला गुप्ता, मेडिसीन-डाॅ. अनिमेष चैधरी, डेंटल ट्रीटमेंटएवं डाइटिशियन- डाॅ. शिल्पी गोयल, नाक कान गला विशेषज्ञ -डाॅ. कुनिका मित्तल सोमानी द्वारा निःशुल्क सेवायें दी गई। इसके साथ ही वैक्सीनेशन -कोवैक्सिन, कोविशील्ड, बूस्टर डोज एवं 15 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिये कोवैक्सिन के टीके लगाये गयेे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिला चेम्बर के साथ ही युवा चेम्बर की टीम ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शहर के अनेक व्यापारीगण एवं आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में पधारकर अपने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. मीरा बघेल जी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एवं डाॅ. सुनील कालड़ा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।