हाइटेक असेम्बली… छत्तीसगढ़ विधानसभा में ऑनलाइन मिले 90 फीसदी सवाल

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधान सभा की डायरी का विमोचन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधान सभा के इस बजट सत्र में प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन लेने एवं उनके उत्तर भी ऑनलाइन ही प्राप्त करने तथा प्रश्नोत्तरी मुद्रण के लिए मुद्रणालय भेजने की व्यवस्था भी ऑनलाइन ही की गई है। इस सत्र में प्राप्त कुल 1682 प्रश्नों में से 1499 प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं अर्थात लगभग नब्बे प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए।

स्पीकर डॉ. महंत ने कहा कि विधान सभा सचिवालय द्वारा ऑनलाइन की व्यवस्था से पेपर की बचत होगी तथा प्रश्नों की सूचनाएं देने सदस्य या उनके निज सहायक आते थे , ऑनलाइन प्रक्रिया से इनका समय , श्रम एवं ईंधन बचेगा । इसके साथ ही उत्तर जमा करने के लिए शासन से जो अधिकारी / कर्मचारी विधान सभा आते थे , ऑनलाइन प्रक्रिया से उनका समय , श्रम एवं ईंधन की भी बचत होगी । इस संबंध में हमने आई.आई.टी. खड़गपुर से भी अध्ययन करवाया है कि इस प्रक्रिया से कितने पेपर , पर्यावरण , वृक्ष , ऊर्जा , ईंधन आदि की बचत होगी । उनकी प्रायमरी रिपोर्ट के आधार पर प्रश्नों की ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रति वर्ष लगभग चार लाख पचास हजार पृष्ठ ( 75 GSM ग्रेड , A4 साईज ) अर्थात 22 टन कागज प्रति वर्ष की बचत होगी , इसके अतिरिक्त 9.68 टन लकड़ी या लगभग 58 वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बचेंगे । लगभग 73 घरेलू रेफ्रीजरेटर में जितनी बिजली की खपत प्रति वर्ष होती है उसकी भी बचत होगी , लगभग 1 लाख लीटर पानी की प्रति वर्ष बचत होगी , इसके अतिरिक्त 18 चक्का युक्त लगभग 6 वाहनों के चलने से प्रति वर्ष जो सल्फर डाई ऑक्साईड एवं एसिड का उत्सर्जन होता है और उससे जो पर्यावरण प्रदूषित होता है , उससे प्रदूषण में कमी होगी।
स्पीकर डॉ. महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा का तेरहवाँ सत्र 7 मार्च से शुक्रवार , दिनांक 25 मार्च , 2022 तक आहूत किया गया है । इस सत्र में अस्थाई तौर पर कुल 13 बैठकें होंगी । संवैधानिक प्रावधान के अनुसार प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष के प्रथम सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। इस सत्र के प्रथम दिवस 7 मार्च को पूर्वान्ह 11.00 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण का सीधा प्रसारण पूर्वानुसार दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से किया जायेगा। अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर 8 मार्च को चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कि वित्त विभाग के भार साधक मंत्री भी हैं , वे वर्ष 2022-23 के आय – व्ययक का उपस्थापन 9 मार्च को पूर्वान्ह 12.30 बजे करेंगे । आय – व्ययक पर सामान्य चर्चा 10 मार्च को होगी तथा विभागवार अनुदान की मांगों पर 11 मार्च से 23 मार्च तक चर्चा होगी एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक का पुरःस्थापन 23 मार्च को तथा उस पर विचार एवं पारण 24 मार्च को होगा । वर्ष 2021-22 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन 7 मार्च 2022 को होगा एवं अनुपूरक अनुमान पर चर्चा , पारण एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक का पुरःस्थापण एवं पारण 8 मार्च , 2022 को होगा । इस सत्र में अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य रमेश वर्ल्यानी , अविभाजित मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा के पूर्व सदस्य मदन सिंह डहरिया तथा भारत रत्न , स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन का उल्लेख किया जायेगा । इस सत्र में अभी तक सदस्यों से प्राप्त विभिन्न सूचनाओं का विवरण निम्नानुसार है : प्रश्नों की कुल 1682 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं , जिनमें से तारांकित प्रश्न की कुल संख्या 854 है एवं अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 828 है । इसी प्रकार ध्यानाकर्षण की 114 सूचनायें स्थगन प्रस्ताव की 10 सूचनायें , नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 4 सूचनायें , अशासकीय संकल्प की 7 सूचनायें , शून्यकाल की 16 सूचनायें तथा याचिका की 45 सूचनाएं प्राप्त हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *