रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय माटी पुत्र, कवि और प्रसिद्ध कथा वाचक संत पवन दीवान को 02 मार्च को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। श्री बघेल ने संत दीवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि संत पवन दीवान की वाक कला का जादू लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता था। उनके भाषणों में माटी की सौंधी महक महसूस होती थी। संत दीवान ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हमेशा छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करते रहे। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को दीवान जी की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।*