रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज आरंग विकासखंड के ग्राम कोटनी में जन जागरूकता व सुरक्षा के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
आज आयोजित इस जन जागृति रैली में सरपंच राजेश साहू, पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक ओ.के. वर्मा, प्राथमिक शाला के शिक्षक मनीषा सिंह, मीना साहू प्रोजेक्टर को-ऑर्डिनेटर प्रणीता पांडे, अमोलाक्षी अवस्थी, अमित चतुर्वेदी एवं अमन सिंह के साथ-साथ पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं व पंचायत प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। ज्ञात हो ग्राम कोटनी में सिंगल विलेज जल प्रदाय योजना के माध्यम से ‘‘हर घर नल से जल“ शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इस ग्राम की जनसंख्या 1 हजार 795 है, वर्तमान में सिंगल विलेज प्रदाय योजना से कुल 290 एच.एफ.टी.सी घरेलू कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना हैं।