जबलपुर। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का 1 मार्च को जन्म दिवस विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा एवं पूरे 1 साल तक नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किए गए विकास एवं योजनाओं की जानकारी मध्यप्रदेश में भी घर-घर पहुंचाई जाएगी।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के निर्देश अनुसार वृहद रूप से जदयू का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। सामाजिक न्याय जातिगत जनगणना शराबबंदी दहेज विरोधी अभियान महिला सशक्तिकरण के तहत सरकारी नौकरियों में आरक्षण छात्रों को दिए जा रहे छात्रवृत्ति और छात्रावास योजना के तहत सुविधा लाभ सस्ती विद्युतीकरण किसानों को डीजल में सब्सिडी हर घर जल का नल युवकों को स्वरोजगार योजना आदि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जो कि पूरे देश के लिए एक आईना है और जिसका अनुकरण केंद्र सरकार भी करने की योजना बना रही है पिछड़े अति पिछड़े दलित अति दलित समाज के लिए नीतीश सरकार की योजनाओं से मध्यप्रदेश के आमजन को अवगत कराया जाएगा और बिहार मॉडल जो कि आज देश में एक आदर्श बन चुका है उसे मध्यप्रदेश में भी लागू करवाने के लिए एक जन अभियान चालू किया जाएगा 1 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर और नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर सभी जिला इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने जिले और क्षेत्र में सुविधा अनुसार सादगी पूर्ण ढंग से नीतीश जी का जन्मदिवस विकास दिवस के रूप में मनाएं।