छत्तीसगढ़ युवा चेम्बर की प्रथम बैठक चेम्बर भवन में आहूत हुई…

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के युवा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज,जितेन्द्र गोलछा ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के युवा चेम्बर की प्रथम बैठक आज दिनांक 25 फरवरी 2022 को शाम 4 बजे चेम्बर कार्यालय में आयोजित हुई।
बैठक में युवा चेम्बर की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आपसी परिचय दिया। युवा चेम्बर प्रभारी जय ननवानी, नीलेश मूंधड़ा, वैभव सिंहदेव ने बताया कि युवा चेम्बर की प्रथम कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कोविड की वजह से नहीं हो पाई थी जो आज आहूत हुई।
युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने युवा चेम्बर के नवनियुक्त पदाधिकारियों को चेम्बर के इतिहास से अवगत कराते हुए चेम्बर की उपलब्धियों की जानकारी दी। उद्बोधन की कड़ी में युवा चेम्बर सह प्रभारी नीलेश मूंधड़ा जी द्वारा चेम्बर की कार्यशैली तथा विभिन्न जोनों में कार्य का विभाजन कर जिम्मेदारियां दी गई। शंकर बजाज ने बताया कि वर्तमान में जीएसटी कंप्लायंस, ई-कामर्स तथा आनलाइन व्यापार अब ज्यादतर युवा व्यवसाय कर रहे हैं उन युवाओं की समस्याओं को चेम्बर के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिये।
युवा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम युवा चेम्बर के माध्यम से छत्तीसगढ़ चेम्बर को नई उंचाइयों तक लेकर जायेंगे। किसी भी संगठन की शक्ति उनके संख्या पर निर्भर करती है इसलिये हम ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को चेम्बर से जोड़े। हमें चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी जी के द्वारा दिये गये दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करना है एवं व्यापारिक हित में कार्य करते हुए आगे बढ़ना है। युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी ने कहा कि चेम्बर व्यापारियों का मंदिर है हमें निःस्वार्थ भाव से व्यापारियों की सेवा करनी है और संगठन की शक्ति में अहंकार को पनपने नहीं देना है।
युवा चेम्बर द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उत्तम चंद गोलछा, आईटी सेल प्रभारी कैलाश खेमानी, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी एवं विकास आहूजा, चेम्बर उपाध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, हीरा माखीजा आदि का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में आगे चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल ने अपने उर्जावान उद्बोधन से चेम्बर के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए नवनियुक्त युवा चेम्बर के पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु आग्रह किया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें गर्व होना चाहिये कि चेम्बर की 63 वर्ष की यात्रा में आज चेम्बर का एक अलग ही स्वरूप है। युवा चेम्बर के पदाधिकारियों से हमें बहुत सारी अपेक्षायें हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नवगठित टीम के सदस्य किसी न किसी रूप में व्यापार या समाज में सेवायें दे चुके होंगे इसी वजह से वे युवा चेम्बर का हिस्सा है। उन्हें इस मंच के माध्यम से प्रदेश स्तर पर व्यापारियांे की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।
बैठक का संचालन युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने किया और कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा ने आभार व्यक्त किया।
बैठक में युवा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष- मनोज कुमार अग्रवाल ,कार्यकारी अध्यक्ष- शंकर बजाज, जितेन्द्र जैन गोलछा, महामंत्री – कांति पटेल, कोषाध्यक्ष- रजत सिंह छाबड़ा, युवा चेंबर प्रभारी – जय नानवानी,युवा चेंबर सहप्रभारी – निलेश मूंदड़ा, वैभव सिंह देव,उपाध्यक्ष – विपुल पटेल, आनंद छत्री, अविनाश दरयानी, आनंद गुप्ता, दिलीप केडिया, विशाल पोपटानी, दिनेश बलानी, विकास मथानी, जयेश पटेल, ललित सोमानी,संगठन मंत्री- विक्रांत राठौर, राजू चंदनानी, सौरभ जिंदल, दीपक गंगवानी, गोल्डी लुनिया, गौतम रेलवानी, पार्थ केवलानी, विजय छत्री,प्रकाश पटेल, विकास सचदेव, अरुण शर्मा, पंकज कोचर, वैभव श्रीवास्तव, अनमोल जैन, अजय गंगवानी, योगेश भंशाली, सुरेश दसवानी, लक्ष्य चैरे,अधीर ककड़,अंकित चोपड़ा,रविन्द्र चंद्राकर, नितिन जसवानी, मुरली गिल्डा , विनय सिपानी, विजय खेमानी, गौतम रेलवानी, दिलीप कुमार लालवानी,कार्यकारिणी सदस्य – विजय चैधरी, विकास करला, विकास मोटवानी, अनिल जैन ,केशव अग्रवाल , शशिराज अग्रवाल, हर्षित गर्ग, , योगेश वासवानी, अमित अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, , हरजोत सिंह नितिन मोटवानी, करण बजाज , अनमोल पाहुजा गुरप्रीत सिंह, प्रवीण मालू ,विनय गोलछा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *