जगदलपुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का इकबाल बुलंद करने में जुटे बस्तर सांसद दीपक बैज ने आज सुबह से साथी कार्यकर्ताओं के साथ जौनपुर सदर विधानसभा के पोटरिया में प्रत्याशी नदीम जावेद के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ माडल की विशेषताओं से अवगत कराया। जनता ने छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर तारीफ करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ मॉडल लागू होगा जिससे सभी वर्गों का भला होगा। सांसद श्री बैज ने कहा कि आज हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बेचकर भी लोगों को पर्याप्त आय मिल रही है। पशुपालन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं आवारा पशुओं की बढ़ रही संख्या में रोकथाम करने हेतु इस योजना को राज्य में लागू किया गया है जबकि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ केवल छलावा ही किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में रोजगार की कमी नहीं है। पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने रोजगार मिशन की स्थापना की गई है।
सांसद दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा कि केंद सरकार ने कोरोना काल में सैकड़ों मजदूरों को पैदल सड़को पर छोड़ दिया था। हमारी सरकार ने उन मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने का काम किया। केंद्र सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया। देश के लाखों किसान साल भर तीन काले कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे। कई किसान भाई शहीद हुए। अब इसका जवाब आपको अपने मतों से देना है। सांसद श्री बैज ने जनता से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाएं और उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ जैसी समृद्धि लायें।