कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभागीय कामकाज की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में गिरौदपुरी मेला एवं दामाखेड़ा मेला की प्रारंभिक तैयारी के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी मितान क्लब के गठन,मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना में कम से कम 100 लोगों को प्रति बाजार लाभान्वित करने एवं डोर टू डोर टीकाकरण करनें के लिए निर्देश दिये गए है। कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी,वर्मीकम्पोस्ट निर्माण एवं इसकी बिक्री के बीच तालमेल बनाकर काम करने को कहा है। सभी निर्माण एजेन्सियों को इस योजना से जोड़ने की बात कही गयी। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जितनी भी नयी बिल्डिंग बन रहे हैं,उनमें पोषण वाटिका एवं गार्डन तैयार किये जायें और एक निश्चित मात्रा वर्मीकम्पोस्ट की खरीदी किया जानाा चाहिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं निःशक्त जनों के लिए आयोजित कैंप की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यो की सरहाना की।