रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 21 फरवरी 2022 को रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसियेशन अमरदीप टाकीज रोड व्यापारी संघ रायपुर एवं आलू प्याज आढ़तिया संघ के पदाधिकारियों ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं चेम्बर पदाधिकारियों से मिलकर प्रस्तावित थोक बाजार में स्थल की आवश्यकता के संबंध में आवेदन देकर अवगत कराया।
चेम्बर की पहल पर शासन की इस महती योजना में रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसियेशन एवं अमरदीप टाकीज रोड व्यापारी संघ रायपुर के पदाधिकारियों ने अत्यंत सराहना की और कहा कि इस योजना के मूर्तरूप लेने से पूरे भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ विशिष्ट व्यवसायिक स्थल के रूप में आकार लेगा।
इस अवसर रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसियेशन के अमनप्रीत सिंह आनंद (सचिव), दामोदर पारेख (संयुक्त सचिव), संदीप झाबक (संयुक्त खजांची), कार्यकारी सदस्य-अमित बजाज, विजय जसवानी, राजीव पाठक, मधुर पारख, राजेश जेठानी, संजोक झाबक, अनूप डोकानिया, आलू प्याज आढ़तिया संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सदस्य-मनीष अग्रवाल, श्याम मंधानी, राकेश राघवानी, अमन अग्रवाल एवं अमरदीप टाकीज रोड व्यापारी संघ रायपुर के पदाधिकारियों के साथ ही चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, सलाहकार भरत बजाज, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी मंत्री नीलेश मूंधड़ा, जोेगेन्द्र नागवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।