जांजगीर चांपा । जिला खनिज अधिकारी जांजगीर ने बताया कि जिले में खनिज उड़नदस्ता , राजस्व और पुलिस की संयुक्त की संयुक्त टीम द्वारा रेत के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
“जिले में नहीं थम रहा रेत का अवैध कारोबार” शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में उन्होंने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में वर्तमान में कुल 25 रेत उत्खननपट्टा खदान एवं 18 अस्थायी भण्डारण अनुज्ञापत्र विधिवत स्वीकृत / संचालित है। रेत उत्खनन पट्टा खदान एवं अस्थायी भण्डारण अनुज्ञापत्र से जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र एवं आसपास के जिलों में भी रेत आपूर्ति होती है। दूरी के हिसाब से प्रति ट्रेक्टर रूपये 1000 से 1500 एवं प्रति हाईवा 5000 से 7000 रुपए में आसानी से निर्माण कार्य हेतु रायल्टी सहित रेत उपलब्ध है।
समाचार में उल्लेखित पामगढ़- शिवरीनारायण क्षेत्र में कुल 06 रेत उत्खननपट्टा भोगहापारा, देवरघटा, देवरी खोरसी-1 खोरसी-2, तनौद खदान एवं 03 भण्डारण अनुज्ञाप्ति भोगहापारा, देवरी, तनौद के माध्यम से रेत की विधिवत आपूर्ति हो रही है। इस वित्तीय वर्ष 2021-22 ( 19 फरवरी तक) में जिले के रेत खदानों से रायल्टी 96,40,000 रुपए नीलामी राशि 94,47,200रूपए,डीएमएफ 9,64,000 रुपए पर्यावरण उपकर राशि 10,84,500 रुपए अधोसंरचना विकास उपकर 10,84,500 रूपए, कुल राजस्व राशि रूपये दो करोड़ बाईस लाख बीस हजार दो सौ प्राप्त हुआ है।
जिले में गठित जिला खनिज उड़नदस्ता दल, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से खनिज रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन , भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 19फरवरी तक जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन के 10 प्रकरण, अवैध परिवहन के 177 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 06 प्रकरण कुल 193 प्रकरण दर्ज कर कुल समझौता राशि बीस लाख बयालीस हजार तीन सौ रुपए खनिज मद में जमा कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश एवं कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज, राजस्व, पुलिस विभाग द्वारा सघन जॉच अभियान चलाकर 01 जनवरी 2022 से 19 फरवरी 2022 तक खनिज रेत के अवैध उत्खनन के 06 प्रकरण, अवैध परिवहन के 70 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 01 प्रकरण कुल 77 प्रकरण दर्ज कर कुल समझौता राशि सात लाख अड़तालीस हजार दो सौ रुपए खनिज मद में जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन खनिज रेत के अवैध,उत्खनन ,परिवहन,भण्डाण पर प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण तथा उचित दर पर निर्माण कार्यों के लिए आमजनों को रेत उपलब्ध कराने हेतु सजग है।
खनिज अधिकारी ने कहा कि रेत ठेकेदारों एवं खनिज अधिकारियों द्वारा राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा रेत माफियों लगातार कार्यवाही की जा रही है।