ओटावा. ओटावा में भारतीय हाई कमीशन ने कनाडा में तीन संस्थानों के बंद होने से प्रभावित छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय हाई कमीशन की एडवाइजरी के मुताबिक, अगर छात्रों को अपनी फीस की भरपाई या फीस के हस्तांतरण में कोई कठिनाई होती है, तो वे क्यूबेक सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि ये छात्र तीन कालेजों में पढ़ते थे और अब इनके कालेज दिवालिया होने की वजह से बंद हो गए हैं।
बंद हुए तीन कालेज
दरअसल, भारत के कई छात्रों ने भारतीय हाई कमीशन से संपर्क किया है, जो राइजिंग फीनिक्स इंटरनेशनल इंक द्वारा संचालित तीन संस्थानों में पढ़ते थे। जिनमें सीसीएसक्यू कालेज, एम कालेज और सीडीई कालेज शामिल हैं, जो क्यूबेक प्रांत में मौजूद है। एडवाइजरी के मुताबिक, भारतीय हाई कमीशन इन छात्रों की समस्या को लेकर कनाडा सरकार और क्यूबेक प्रांत की सरकार के साथ-साथ भारतीय समुदाय के निर्वाचित कनाडाई प्रतिनिधियों से संपर्क में है। इन प्रभावित छात्रों को सहायता प्रदान करने और इस मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत का भी प्रयास किया जा रहा है। हाई कमीशन ने कहा, अगर छात्रों को अपनी फीस की भरपाई या फीस के हस्तांतरण में कोई कठिनाई होती है, तो वे क्यूबेक सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं।